उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम ने रौशना थाना क्षेत्र के एनएच 81 महानंदा पुल पर बने चेक पोस्ट पर मंगलवार की सुबह वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल से कटिहार की ओर आ रही एक पिकअप भान से 436.26 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. जिले में मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर जिला समाहर्ता मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व व आदेश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सहायक उत्पाद अवध निरीक्षक नीरज कुमार उत्पाद बल के साथ एन एच 81 रौशना थाना क्षेत्र के महानंदा पल पर बने चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बंगाल की ओर से आती एक महिंद्रा पिक अप बी आर 11 जी एफ 1434 को संदेह के आधार पर रोका. उत्पाद अधिकारी ने चालक से पूछा की गाड़ी में क्या है, तो उसने बताया कि मूढ़ी है. सहायक अवर निरीक्षक ने ड्राइवर की बात को अनसुनी करते हुए उत्पाद बल को गाड़ी की सघनता से तलाशी लेने का निर्देश दिए. अधिकारी की बात सुन पुलिस बल पिकअप भान के ऊपर चढ़े और मुढ़ी के बोरे को हटाते हुए जब संघनता से तलाशी लिया. इस दौरान पिकअप भान में मुढ़ी के आड़ में छिपाकर ला रहे शराब की खेप बरामद किया. शराब मिलते ही चालक एवं तस्कर को उत्पाद टीम ने गिरफ्तार कर उसके गाड़ी को जब्त कर लिया है.उत्पाद विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में पूर्णिया निवासी चालक संदीप कुमार पिता अनोद मंडल काझा थाना के नगर जिला पूर्णिया एवं पंकज कुमार स्वर्णकार पिता स्वर्गीय रतन स्वर्णकार दुर्गापुर नगर थाना निवासी को गिरफ्तार कर कटिहार उत्पाद कार्यालय लाया गया. पिकअप भान से कुल 436.26 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. शराब तस्कर, निर्माता, तस्कत व शराबियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की छापेमारी में खासी सफलता भी हाथ लग रही है. रोशना थाना में मूढ़ी की आड़ में शराब की खेप बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है