चिकित्सा कर्मचारी संघ पूनर्गठित
कटिहार . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (मुंशी सिंह गुट) जिला शाखा कटिहार के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी बने हैं. जबकि अबुल अकबाल को जिला सचिव बनाया गया है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य महामंत्री मुंशी प्रसाद सिंह की मौजूदगी में संघ के पदधारकों का चुनाव संपन्न हुआ. अवकाश प्राप्त फर्मासिस्ट ध्रुवेंद्र नारायण […]
कटिहार . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (मुंशी सिंह गुट) जिला शाखा कटिहार के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी बने हैं. जबकि अबुल अकबाल को जिला सचिव बनाया गया है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य महामंत्री मुंशी प्रसाद सिंह की मौजूदगी में संघ के पदधारकों का चुनाव संपन्न हुआ. अवकाश प्राप्त फर्मासिस्ट ध्रुवेंद्र नारायण सिंह को जिला संयोजक बनाया गया है. जबकि दिलीप कुमार भारती, विक्रम सिंह, शिवजी मल्लिक व अनिता घोष को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. वहीं हीरक ज्योति सेन, प्रदीप कुमार रजक, दिलीप कुमार मंडल, नरेश प्रसाद राम, लिपिका पाल को संयुक्त सचिव, कुंदन कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, परमानंद शर्मा, राजेश्वर प्रसाद को संगठन सचिव व कुंदन कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी पिंकी रंजन को दी गयी है. संघर्ष अध्यक्ष मुर्तजा आलम व संघर्ष सचिव अशोक कुमार सिंह को बनाया गया है.