पंचायत के विकास पर दिया बल

फोटो-15प्रतिनिधि,कु रेसला, प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति का बैठक आयोजित किया गया. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. पंचायत प्रतिनिधियों विकास कायोंर् के साथ कई विभागों से संबंधित खामियों पर चर्चा किया. बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:05 PM

फोटो-15प्रतिनिधि,कु रेसला, प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति का बैठक आयोजित किया गया. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. पंचायत प्रतिनिधियों विकास कायोंर् के साथ कई विभागों से संबंधित खामियों पर चर्चा किया. बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के उपस्थिति जांच पर जोर दिया गया. शिक्षा समिति गठन से वंचित विद्यालयों में इसके गठन करने पर बल दिया गया. कहा गया कि शिक्षा समिति के गठन बिना विद्यालय का शैक्षेणिक व्यवस्था सही तरीकों से संचालित नही हो सकता है. राशन कार्ड के लिए लिये गये आवेदनों का अविलंब जांच कर मापडंड अनुरूप लाभुकों का चयन कर कार्ड वितरण करने के मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये. तेरहवी, चतुर्थ वित योजना मद के विकास कार्यो पर चर्चाये की गयी. विकास कार्यो के अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गयी. इसके अलावे कृषि, बैंक ऋण, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के कार्यो पर चर्चायें की गयी. नये सभा कक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों की यह पहली बैठक आहुत हुई. मोके पर जिला परिषद सदस्य उमेश यादव, उप प्रमुख बिनोद रविदास , पंचायत समिति सदस्य अनिल सिंह, दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार साह, इंदिरा देवी, ननकी देवी, मुखिया लाल बहादूर मंडल, संजीव कुमार, बबलू कुमार, सत्यनारायण मंडल, ममता कुमारी, रंजना देवी, बीडीओ धर्मवीर कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी पदमजा सिंह, पीओ सर्वेश्वर कुमार, डी ए ओ दयानंद प्रसाद, एम ओ प्रवंजन कुमार, पशु चिकित्सक तपेश्वर कुमार, संख्यिकी प्रवेक्षक नवीन कु मार ,कनीय अभियंता विभाष कुमार सिन्हा, सीडीपीओ रेणू कुमारी झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version