सड़क दुर्घटना में पूर्णिया के युवक की मौत
कोढ़ा . सड़क दुर्घटना में वाहन के कुचलने से गुरुवार की रात एनएच-31 पर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मिथुन कुमार महतो (22) ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर खगडि़या से अपने गांव फतेहपुर डगरूआ, पूर्णिया जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग-31 झिकटिया मोड़ के समीप रात 11.30 बजे अज्ञात वाहन की […]
कोढ़ा . सड़क दुर्घटना में वाहन के कुचलने से गुरुवार की रात एनएच-31 पर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मिथुन कुमार महतो (22) ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर खगडि़या से अपने गांव फतेहपुर डगरूआ, पूर्णिया जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग-31 झिकटिया मोड़ के समीप रात 11.30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय विकास लाइन होटल के कर्मियों ने कोढ़ा थाना को घटना की जानकारी दी. कोढ़ा थाना पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक युवक की मौत हो गयी थी. कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी व शव को कोढ़ा थाना लाया गया. शुक्रवार की सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. मिथुन के चाचा अनिल महतो के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड संख्या 83/15 धारा 279, 304-ए दर्ज किया गया. घटना को लेकर पीडि़त परिजन ने बताया कि युवक गुरुवार सुबह 10 बजे खगडि़या अपने रिश्तेदार के यहां गया था व वापस आने के दौरान घटना घटित हुई.