वेतनमान के मुद्दे पर नहीं होगा कोई समझौता

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में उपस्थित नियोजित शिक्षक बलिया बेलौन . बिहार पंचायत नियोजित महाशिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को बलिया बेलौन में नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर वेतनमान के मुद्दे पर चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया है. प्रखंड सचिव मो अब्दुल मोबीन ने बताया कि जब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में उपस्थित नियोजित शिक्षक बलिया बेलौन . बिहार पंचायत नियोजित महाशिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को बलिया बेलौन में नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर वेतनमान के मुद्दे पर चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया है. प्रखंड सचिव मो अब्दुल मोबीन ने बताया कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती है, हड़ताल जारी रहेगा. इसमें सभी नियोजित शिक्षकों को एकजुट होकर रहने की अपील की गयी. वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष फरहाद आलम ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सरकार केवल आश्वासन देती है. इस बार नियोजित शिक्षक सरकार के झूठे आश्वासन में नहीं आने वाला है. प्रखंड संयोजक आफताब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि एक ही विद्यालय में समान काम करने वाले शिक्षकों को समान वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. वरीय शिक्षक खुरशीद इकबाल ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के कारण नियोजित शिक्षकों को मानसिक उलझन झेलना पड़ रहा है. वहीं बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का पूर्ण समर्थन नियोजित शिक्षकों को मिलता रहेगा. विद्यालय में ताला बंदी जारी रखने में सहयोग किया जा रहा है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की. इस अवसर पर कहकशां अंजुम, करीमन निशा, मनोहर राम, इस्लाम आजाद, नीतू कुमारी, प्रमोद राय, दीपक कुमार, साबीर अजीजी, शमसाद आलम, तस्लीम आलम, मुंशीफ कमाली, शबनम अंजुम आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि नियोजित शिक्षक संघ ने आह्वान किया है कि मांगे मानी नहीं जाती है तो नियोजित शिक्षकों द्वारा 11 मई से जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version