बीडीओ के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन

फोटो नं. 34 कैप्सन-बीडीओ के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन करते जनप्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधि, प्राणपुरबीडीओ के स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना पर बैठ त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में नीतीश सरकार का विरोध जताया. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शिविर आयोजित कर प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-बीडीओ के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन करते जनप्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधि, प्राणपुरबीडीओ के स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना पर बैठ त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में नीतीश सरकार का विरोध जताया. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शिविर आयोजित कर प्रमुख नसीमा बेगम की अध्यक्षता में भव्य धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें अलग-अलग संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा सरकार की ओर से बनाये गये नियम व कानून को वर्तमान नीतीश सरकार के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को तीन वर्ष बाद तबादला करने का प्रावधान है. वर्तमान सरकार के द्वारा तीन वर्ष में चार पदाधिकारी को तबादला किया गया. प्रखंड के विकास का स्वरूप तैयार होते ही वर्तमान सरकार के द्वारा ध्वस्त कर दिया जाता है. अगर बीडीओ का तबादला नहीं रुकी तो आगामी सोमवार को एनएच-81 उच्च पथ के बस्तौल चौक पर टायर जला कर चक्का जाम किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन किया जायेगा. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह, उपप्रमुख सह राजद नेता प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार मंडल, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिवदेव झा, प्रखंड अध्यक्ष मुश्तफा कमाल, जदयू के लक्ष्मी मंडल, मुखिया अकबर मंसूरी, अजीत यादव, मजीबूर रहमान, शिवनारायण यादव, राजकुमार मुर्मू, कृष्ण मोहन शर्मा, दिलीप रजक, समिति सदस्य मनोज रजक, समाजसेवी सैदुन निशा के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड वअंचल का कार्य स्थगित करने को कहा गया. मंच संचालन पूर्व पैक्स अध्यक्ष शेख सउद ने किया.

Next Article

Exit mobile version