शहर में नो इंट्री समय बढ़ाने पर एसडीओ को धन्यवाद दिया
मनिहारी . मनिहारी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इंट्री के समय में बढ़ोतरी पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह को नगरवासियों ने धन्यवाद दिया है. नागरिक संघर्ष समिति अंगद ठाकुर ने बताया कि कुछ माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने भी नो इंट्री का समय निर्धारित किया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने अभी […]
मनिहारी . मनिहारी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इंट्री के समय में बढ़ोतरी पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह को नगरवासियों ने धन्यवाद दिया है. नागरिक संघर्ष समिति अंगद ठाकुर ने बताया कि कुछ माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने भी नो इंट्री का समय निर्धारित किया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने अभी वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सुबह 9 से 12 और 2 बजे से 9 बजे रात्रि तक नो इंट्री का समय निर्धारित किये हैं. जिसका पालन वाहन चालक व वाहन मालिकों के द्वारा भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसका पालन भी पुलिस प्रशासन सख्ती से करा रही है. उन्होंने एसडीओ, थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है. नगरवासी गुलाब चौधरी, कृष्णमोहन चौधरी, ज्ञानवर्धन चौधरी, पंकज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, बिनोद पोद्दार, युगल किशोर चौधरी, कमल पोद्दार, पप्पू चौधरी, मुकेश चौधरी, शंकर गुप्ता, दिनेश सिंह, सुदर्शन चौधरी, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीनानाथ पासवान, आनंदी स्वर्णकार, सौरभ गुप्ता, उमेश सिंह, उत्तम चौधरी, मोजीबूर्ररहमान, प्रकाश शर्मा, शुभम गुप्ता, प्रदीप चौधरी, संजय सिन्हा, हीराकांत सिंह आदि ने भी एसडीओ अरुण कुमार को धन्यवाद दिया है.