ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी
बलरामपुर . प्रखंड के कमरा पंचायत के माघोपुर गांव में ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात घर में […]
बलरामपुर . प्रखंड के कमरा पंचायत के माघोपुर गांव में ठनका गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार देर रात घर में सो रहे थे उसी समय ठनका गिरा. जिसमें मो अकलू, उनकी पत्नी तकलिका खातुन, रिश्तेदार साहिना खातुन बुरी तरह से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. अंचलाधिकारी शिशिर कुमार ने पीडि़तों का हाल चाल जाना. वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो असरफ ने कहा कि सभी घायलों का सरकारी स्तर से इलाज हो तथा 50-50 हजार रुपया मुआवजा दिये जाने की मांग की है.