एसडीपीओ ने कांड निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

फोटो-7 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार एसडीपीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को थाने में दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित क्राइम मिटिंग में दिया. श्री कुमार ने क्राइम मिटिंग में उपस्थिति पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

फोटो-7 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार एसडीपीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को थाने में दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित क्राइम मिटिंग में दिया. श्री कुमार ने क्राइम मिटिंग में उपस्थिति पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश, दिवा व रात्रि गश्ती सुचारु रूप से करने की बात कही. श्री कुमार ने कहा कि थाना में दर्ज जघन्य कांड के फरार आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करें व उनके विरुद्ध चार्ज शीट दायर कर, आरोपी के विरुद्ध सभी दस्तावेज न्यायालय के सुपूर्द करे. जिससे कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मुकर्रर हो. श्री कुमार ने बीते माह कटिहार अनुमंडल क्षेत्र में हुए लूट, हत्या, चोरी, छिनतई, जमीनी विवाद में हत्या, दहेज उत्पीड़न में हत्या,सहित अन्य मामलों का थानावार समीक्षा किये. एसडीपीओ ने उन सभी मामलों में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के एन सिंह, रजनीकांत, रूपेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुुफस्सिल थानाध्यक्ष टुनटून पासवान, रौतारा थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन, हसनगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मनसाही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version