बलिया बेलौन. बलिया बेलौन तैयबपुर, शिकारपुर, बिझाड़ा की सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सड़क कई दशक से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है. उक्त सड़क की मरम्मती की जब भी मांग ग्रामीणों ने की. तीनों पंचायत के मुखिया समिति द्वारा एक दूसरे के पंचायत की सीमा बता कर काम नहीं किया गया. जिससे सड़क जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है. हल्की वर्षा में भी जल-जमाव से सड़क कीचड़ युक्त हो जाने से लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो जाता है. इस सड़क होकर बेनीबाड़ी, रैयापुर, अहमदपुर, खाड़ी टोला, शिकारपुर, कटार के लोगों का आना जाना होता है. परेशानी से तंग आकर ग्रामीणों ने श्रमदान के तहत सड़क बनाने का काम शुरू किया है. ग्रामीण मो मुनतसीर अहम, मो मुशरफ, हामीद, शमसी, मुकशित कमाली आदि ने बताया कि सैकड़ों ग्रामीण इस काम में जुटे हैं. लोग कुदाल, टोकरी लेकर अपने से मिट्टी काट कर सड़क बनाने में जुटे हैं. साथ ही कहा कि प्रशासन एवं प्रतिनिधियों के उपेक्षा से ग्रामीण आक्रोशित होकर श्रमदान दे रहा है. करीब तीस वर्षों से ग्रामीण मांग कर आ रहे थे. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आखिर में ग्रामीण इसको अपने मेहनत से पूरा करने का संकल्प लिया है. बताया कि एक सप्ताह में काम पूरा हो जायेगा. श्रमदान के तहत सड़क निर्माण में मो जाकीर हुसैन, अब्दुल मन्नान, मो नौशाद, मो इजहार, मो इनमूल, मो अकमल, मो जीकरूल, मो इद्रीश, मो कसफूल, अकरम रेजा, सदफ कमाली, मो तैयब, मो जहांगीर आदि द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इस काम में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. इस काम से पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रशासन से भी सहयोग की मांग की गयी है.
सड़क गड्ढे में तब्दील, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन तैयबपुर, शिकारपुर, बिझाड़ा की सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सड़क कई दशक से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गया है. उक्त सड़क की मरम्मती की जब भी मांग ग्रामीणों ने की. तीनों पंचायत के मुखिया समिति द्वारा एक दूसरे के पंचायत की सीमा बता कर काम नहीं किया गया. जिससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement