48 घंटे में मामले का उद्दभेदन
आजमनगर. आजमनगर थाना क्षेत्र के सिंघरौल में किसान की गोली मार कर रुपया छीनने वाले अपराधियों को 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिखाया. एसपी छत्रनील सिंह ने बताया कि उद्भेदन को लेकर टीम गठित किया गया था. उक्त गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद कर रहे थे. एसपी द्वारा […]
आजमनगर. आजमनगर थाना क्षेत्र के सिंघरौल में किसान की गोली मार कर रुपया छीनने वाले अपराधियों को 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिखाया. एसपी छत्रनील सिंह ने बताया कि उद्भेदन को लेकर टीम गठित किया गया था. उक्त गठित टीम का नेतृत्व एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद कर रहे थे. एसपी द्वारा गठित टीमों में इंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह सहित बलिया बेलौन थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, आजमनगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सालमारी ओपी प्रभारी मोहसीन खां मुख्य रूप से काम कर रहे थे. एसपी श्री सिंह ने बताया कि हथियार, दो बुलेट, एक खोखा सहित लूट की राशि में एक लाख 27 हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिया गया है. पांच की गिरफ्तारी हुई है.