बाइक लूट की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम

कटिहार. बेखौफ अपराधी आजमनगर थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे आमलोगों व व्यवसायी वर्ग दहशत के साये में जीने को विवश हो रहे हैं. शुक्रवार को बीती रात्रि सालमारी ओपी क्षेत्र के हराधार मोड़ पर अरिहाना निवासी लड्डू मंडल से देर शाम करीब आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

कटिहार. बेखौफ अपराधी आजमनगर थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे आमलोगों व व्यवसायी वर्ग दहशत के साये में जीने को विवश हो रहे हैं. शुक्रवार को बीती रात्रि सालमारी ओपी क्षेत्र के हराधार मोड़ पर अरिहाना निवासी लड्डू मंडल से देर शाम करीब आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उसकी बाइक नंबर बीआर-39-0441 बजाज डिसकवर छीन ली. वे सोनैली से अपने घर आने के क्रम में वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. मामले को लेकर पीडि़त के आवेदन पर आजमनगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गौरतलब हो कि पिछले गुरुवार को आजमनगर थाना क्षेत्र के सिंघरौल पथ पर किसान अवनिकांत साह से 1.50 लाख की लूट हुई थी. जिसका उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस में शामिल सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देना इस क्षेत्र में कोई नयी बात नहीं रह गया है. बढ़ती घटना को देख व्यवसायी वर्ग सकते में हैं. लोगों का मानना है कि वर्तमान ओपी अध्यक्ष के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version