16 केंद्रों पर होगी आइटीआइ प्रवेश परीक्षा

फोटो संख्या-5 कैप्सन-बैठक में शामिल डीएम सहित अन्य पदाधिकारी कटिहार. शहर के 16 केंद्रों पर रविवार को होने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2015 की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर 6948 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या-5 कैप्सन-बैठक में शामिल डीएम सहित अन्य पदाधिकारी कटिहार. शहर के 16 केंद्रों पर रविवार को होने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2015 की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर 6948 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए शनिवार को जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने सभी स्तरों पर समीक्षा की. साथ ही डीएम व एसपी के द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. जबकि उड़नदस्ता टीम भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे. परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 1.15 बजे अपराह्न तक चलेगा. जिला पदाधिकारी ने वरीय उपसमाहर्ता रामजनम पासवान को परीक्षा नियंत्रक का प्रतिनिधि बनाया है. इन केंद्रों पर होगी परीक्षाशहर के जिन 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी, उनमें डीएस कॉलेज, केबीझा कॉलेज, एसटी इंटर कॉलेज, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामियां उच्च माध्यमित विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय, उमादेवी गर्ल्स इंटर विद्यालय, उच्च विद्यालय कालीबाड़ी रोड, एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, गांधी उच्च विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, प्रतिभा पब्लिक स्कूल, जयमाला शिक्षा निकेतन शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version