फोटो नं. 6 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग. कटिहार. कटिहार रेलवे स्टेशन के सभी 142 कुलियों की एक बैठक में कटिहार रेलवे लाइसेंसधारी पोटर्स श्रमिक (कुली) सहयोग समिति का गठन किया गया. सेवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुरनानी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 21 सदस्यीय कार्यसमिति चुनाव भी किया गया. जिसमें कमलेश यादव को अध्यक्ष, रामानुज राय, विशेंद्र यादव, परमानंद राय, उमाशंकर यादव व परशुराम यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. जबकि सिकंदर राय को महासचिव, दीपक कुमार, दायानंद राय, विजय चौहान, अवधेश यादव व संजय राय को सचिव, जयराम यादव को कोषाध्यक्ष, रिझन राय को सह कोषाध्यक्ष तथा जयराम यादव को संगठन मंत्री एवं चेतन राय, सुनील कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, निर्भय नारायण यादव, उदय यादव, मुकेश राय आदि कार्यकारिणी सदस्य चुने गये हैं. बैठक का संचालन रिझन राय ने किया. जबकि जागरण मंच के सुबोध मिश्रा, सुनील द्विवेदी, चंद्रभूषण ठाकुर, पिंटू चौधरी के अलावा ईश्वर नाथ यादव, देव नारायण राय, ललन राय, सुरेंद्र राय, अंकज कुमार, मनोज पासवान, रामध्यान चौहान, जय कुमार पासवान, राजेंद्र यादव, अनुज राय, विशेंद्र यादव, सुरेश यादव, बाल्मिकी साह, संतोष राम, श्याम आदि मौजूद थे. बैठक में पांच सूत्री मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया.
रेलवे लाइसेंसधारी पोटर्स श्रमिक सहयोग समिति गठित
फोटो नं. 6 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग. कटिहार. कटिहार रेलवे स्टेशन के सभी 142 कुलियों की एक बैठक में कटिहार रेलवे लाइसेंसधारी पोटर्स श्रमिक (कुली) सहयोग समिति का गठन किया गया. सेवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुरनानी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 21 सदस्यीय कार्यसमिति चुनाव भी किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement