उत्पाद पुलिस की छापेमारी में 43 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस की छापेमारी में 43 लीटर शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
कटिहार उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने बारसोई अनुमंडल के आजमनगर व कटिहार अनुमंडल के मनसाही में छापेमारी कर तीन शराब तस्कर को 43 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर मध निषेध विभाग की अलग-अलग टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी करते आ रही है. इसी दौरान उत्पाद निरीक्षक प्रमोद मंडल के नेतृत्व में रविवार को आजमनगर थाना के अंतर्गत रतनिया खुर्द खास में छापेमारी कर दो अभियुक्त उमेश सिंह रतनिया निवासी, मनोज महलदार गुदरी थाना आजमनगर निवासी को 15.375 लीटर एवं 3.600 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की दूसरी टीम मनसाही थाना के सिरनिंया में वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक तस्कर रंजीत कुमार को बाइक पर 25.000 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कांड दर्ज कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है