बिजली की बदहाल स्थिति से उपभोक्ता परेशान
कदवा . गरमी शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति में अनियमितता एवं कम वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि लगभग शाम में विद्युत का गुल रहना तथा कई गांवों एवं मुहल्लों में कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. विद्युत उपभोक्ता अखिलेश कुमार यादव, जय नारायणभगत, अवधेश कुमार […]
कदवा . गरमी शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति में अनियमितता एवं कम वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि लगभग शाम में विद्युत का गुल रहना तथा कई गांवों एवं मुहल्लों में कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. विद्युत उपभोक्ता अखिलेश कुमार यादव, जय नारायणभगत, अवधेश कुमार राय, संतोष कुमार भगत आदि ने बताया कि उक्त समस्या की जानकारी स्थानीय लाइनमैन व विद्युत ग्रिड के कर्मचारी को रहने के बाद भी स्थित यथावत है.