चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहाराय की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशाला 16 मई को मिरचाईबाड़ी मनिहारी मोड़ स्थित जगबंधू अधिकारी सामुदायिक भवन […]
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहाराय की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशाला 16 मई को मिरचाईबाड़ी मनिहारी मोड़ स्थित जगबंधू अधिकारी सामुदायिक भवन में आहूत की गयी है. कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के पंचायत स्तर के मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ ही नगर के सभी 45 वार्डों के वार्ड अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व विशाल कार्यकर्ता व मतदाता सम्मेलन की तैयारी के साथ ही चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलू पर गहन विचार किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्णा साहा राय ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए अभी से चुनाव तैयारी में लग जाने का आग्रह किया. श्री साहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय है. भाजपा के विजय रथ को बिहार में कोई ताकत नहीं रोक सकता. बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष गजेंद्रनाथ पाठक, कटिहार ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष कमल किशोर मंडल तथा हसनगंज भाजपा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल, कला संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष ज्योतिषकांत कुंवर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ तिवारी, जिला मंत्री लखी महतो, युवा जिलाध्यक्ष बबन झा, महामंत्री प्रमोद महतो, मुकेश श्रीवास्तव, गोपाल गुप्ता, फूलेना गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, सकलदीप साह, सुमन श्रीवास्तव, शंकर पासवान, बबलू गुप्ता सहित उनके प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.