कोढ़ा . चक्रवाती तूफान में फसलों व घरों को हुई व्यापक क्षति के मुआवजा को पाने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों पीडि़त परिवार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मालूम हो कि बीते दिनों प्रखंड में भीषण चक्रवाती तूफान से हजारों एकड़ में लगे फसल एवं गृह को नुकसान पहुंचा था. जिस बात को लेकर सरकार ने सर्वे के माध्यम से पीडि़त लोगों को क्षतिपूर्ति देने की घोषणा भी किया. लेकिन 20 दिन बीत गये. फिर भी सहायता राशि का वितरण नहीं हो पाया. एक तरफ बैंक के ऋण की चिंता के साथ-साथ साहूकार के कर्ज तले किसान दोहरी मार झेल रहा है. फसल क्षति हो जाने से किसानों को जहां अपने परिवार के पेट की भूख मिटाने की चिंता सता रही है. वहीं दूसरी तरफ साहूकार के कर्ज का तगादा लगातार परेशान कर रही है. ऐसी स्थिति में किसानों के पास एक चारा रह गया है. सरकार से मिलने वाली सहायता राशि सरकार के घोषणा के मुताबिक एक पखवारे में पीडि़त लोगों का सहायता दिया जायेगा. लेकिन 20 दिन बीत गये. कोई भी सुगबुगाहट नहीं देख किसान व गरीब परिवार के लोग लगातार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार कहते हैं राशि उपलब्ध होते ही वितरण किया जायेगा.
अब तक क्षति का नहीं मिला मुआवजा
कोढ़ा . चक्रवाती तूफान में फसलों व घरों को हुई व्यापक क्षति के मुआवजा को पाने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों पीडि़त परिवार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं. मालूम हो कि बीते दिनों प्रखंड में भीषण चक्रवाती तूफान से हजारों एकड़ में लगे फसल एवं गृह को नुकसान पहुंचा था. जिस बात को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement