नगर थाना में घंटों लगा रहा जमघट
कटिहार . नगर थाना परिसर में नियोजित शिक्षकों के द्वारा जेल भरो आंदोलन की वजह से घंटों शिक्षकों का जमघट लगा रहा. थाना का हाल यह रहा कि वहां मेला सा आलम बना हुआ था. थाना में भीड़ के आगे जगह कम पड़ गयी. जबकि बहुत सारे नियोजित शिक्षक थाना परिसर के बाहर ही रहे. […]
कटिहार . नगर थाना परिसर में नियोजित शिक्षकों के द्वारा जेल भरो आंदोलन की वजह से घंटों शिक्षकों का जमघट लगा रहा. थाना का हाल यह रहा कि वहां मेला सा आलम बना हुआ था. थाना में भीड़ के आगे जगह कम पड़ गयी. जबकि बहुत सारे नियोजित शिक्षक थाना परिसर के बाहर ही रहे. तब यह हाल था. यह स्थिति घंटों बनी रही. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह द्वारा कागजी खानापूर्ति के बाद स्थिति सामान्य हो गया.