सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

फोटो नं. 34 कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल सेविका बरारी . प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रशाल में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविका का सोमवार को शुरू किया गया. प्रशिक्षण में तीस सेविका ने भाग लिया. बाल विकास परियोजना विभाग बिहार सरकार पटना के निदेश पर गैर आवासीय तीन दिवसीय अंतव्यक्तिक संवाद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल सेविका बरारी . प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रशाल में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविका का सोमवार को शुरू किया गया. प्रशिक्षण में तीस सेविका ने भाग लिया. बाल विकास परियोजना विभाग बिहार सरकार पटना के निदेश पर गैर आवासीय तीन दिवसीय अंतव्यक्तिक संवाद पर प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार से प्रखंड परिसर में शुरू किया गया. प्रखंड को-ऑर्डिनेटर महाचंद्र झा, प्रशिक्षक शबाना अफरीन, अंजूम सबा, अर्चना साह ने प्रथम बैच की तीस सेविकाओं को प्रशिक्षण में बताया कि आइपीसी में बातचीत करने या व्यक्तिगत बातचीत द्वारा संदेश पहुंचाने का आसान तरीका है. संदेशों का आदान-प्रदान करना व व्यवहार परिवर्तन जरिया या संबंध स्थापित करना ही मोबाइल पूंजी है. प्रशिक्षण में बताया गया कि कहीं से भी अपने संदेश को भेजना और उसकी पुष्टि करना है. प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं में काफी उत्साह दिखा. प्रशिक्षक अंजुमन सबा, शबाना फरीद ने बताया कि कार्यशाला आठ बैच में लगातार जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version