वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत
फोटो नं. 33 कैप्सन-मृतक के शव के पास विलाप करते परिजन. अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के पानीकमला गांव निवासी निरंजन प्रसाद सिंह (38) की ठनका की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है. जानकारी के अनुसार निरंजन प्रसाद सिंह ने अपने घर के समीप लीची के बगीचा गाय के बथान से बकरी को लाने गये […]
फोटो नं. 33 कैप्सन-मृतक के शव के पास विलाप करते परिजन. अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के पानीकमला गांव निवासी निरंजन प्रसाद सिंह (38) की ठनका की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है. जानकारी के अनुसार निरंजन प्रसाद सिंह ने अपने घर के समीप लीची के बगीचा गाय के बथान से बकरी को लाने गये थे. इसी बीच ठनका गिरने से निरंजन प्रसाद सिंह की मृत्यु हो गयी. परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लाया था, लेकिन रास्ते में ही निरंजन की मृत्यु हो गयी. निरंजन के परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर अमदाबाद थाना एवं अंचल को लिखित सूचना दे दी गयी है.