बैंक शाखा नहीं होने से ग्रामीण को परेशानी
आबादपुर (कटिहार). बारसोई प्रखंड के लगुआ, शिवानंदपुर, हरनारोई, शिकारपुर, लगुआदासग्राम, चापाखोर, नलसर आदि पंचायतों के लगभग चालीस हजार आबादी के बीच कोई बैंक शाखा न होने से क्षेत्र के किसान व्यवसायी व बेरोजगार युवक काफी परेशान हाल हैं. उक्त इलाके में किसानों के समक्ष पूंजी की विकराल समस्या, जिससे किसान ढंग से कृषि कार्य नहीं […]
आबादपुर (कटिहार). बारसोई प्रखंड के लगुआ, शिवानंदपुर, हरनारोई, शिकारपुर, लगुआदासग्राम, चापाखोर, नलसर आदि पंचायतों के लगभग चालीस हजार आबादी के बीच कोई बैंक शाखा न होने से क्षेत्र के किसान व्यवसायी व बेरोजगार युवक काफी परेशान हाल हैं. उक्त इलाके में किसानों के समक्ष पूंजी की विकराल समस्या, जिससे किसान ढंग से कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं एवं उनकी स्थिति खराब है. यहां व्यवसायियों में आलम ये है कि बैंक सुविधा न होने से उनमें अक्सर छिनतई का भय बना रहता है तथा रोजगार चलाने में उन्हें काफी दिक्कतें होती है. क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाने के लिए एवं बढ़ते पलायन को रोकने के लिए पूर्व विधायक मुनाफ आलम, भाजपा नेता मो मुजा, तापस कुमार सिन्हा, नारायण पांडेय, काजी दुलाल, मो अंजार आलम, काजी जुबेर आलम, काजी रेजा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम मोदक, मो मुख्तार, पूर्व प्रमुख अवधेश पाल, मो इसराइल, पूर्व मुखिया मो जिन्ना, अनामुल हक व समाजसेवी जहरूल इस्लाम, मो मेराज आलम ने अविलंब इस क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की मांग की है.