ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के लिए किया प्रदर्शन
फोटो 34 कैप्सन-प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के बलरामपुर पंचायत के कलनाबाड़ी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर सात माह पूर्व से जले रहने के कारण लोगों को इस गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर लगातार सात माह से बिजली विभाग का लोग चक्कर लगा रहे हैं. जबकि विभाग […]
फोटो 34 कैप्सन-प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के बलरामपुर पंचायत के कलनाबाड़ी गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर सात माह पूर्व से जले रहने के कारण लोगों को इस गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर लगातार सात माह से बिजली विभाग का लोग चक्कर लगा रहे हैं. जबकि विभाग की ओर से सिर्फ बदलने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. इस माह की गरमी में विभागीय लापरवाही को देखते हुए कलनाबाड़ी गांव के दर्जनों जनता आक्रोशित जतायी. बिजली विभाग के विरुद्ध स्थानीय लोग ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी रमेश दास, केवल दास, वासु दास, सुनील दास, तपेश दास, नकुल दास, सहदेव दास, खगेश कुमार, दिलीप कुमार, भुवेन दास, प्रभात कुमार, राजकुमार, जोगेन दास, गुनाधर दास, बाबुराम दास, सफीक आलम, मंटू दास, प्रभु दास, अखिलदास, जितेन दास, दोलेंद दास, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, बिनोद कुमार, विजय दास, फागु दास, सुबोध दास, केकरू दास, प्रदीप दास, भादू दास, नुरेन दास, शंभू दास इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रकाश चंद्र दास ने किया. नेतृत्व कर्ता प्रकाश चंद्र दास ने बताया कि पूर्व सही ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर को बदलने की लिखित सूचना दे दी गयी है, जिसके पर ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभागीय आश्वासन के बाद गांव के कुछ लोगों बराबर विभाग का चक्कर लगाते रहे. उसके बावजूद भी अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गये. एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदली गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है.