सुरक्षा ही हमारा दायित्व: आरपीएफ

कटिहार. पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ रेलवे स्टेशन के समीप हुए पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट के उपरांत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के आरपीएफ सिनियर कमांडेट मो साकिब ने आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी से रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे के सभी सीसीटीवी कै मरा पर कड़ी नजर हो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

कटिहार. पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ रेलवे स्टेशन के समीप हुए पैसेंजर ट्रेन में बम विस्फोट के उपरांत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के आरपीएफ सिनियर कमांडेट मो साकिब ने आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी से रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे के सभी सीसीटीवी कै मरा पर कड़ी नजर हो और मुख्य गेट पर लगेज स्क्रीनिंग मशीन में सभी रेल यात्रियों के समानों की जांच हो जिससे किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ ट्रेन व रेलवे प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाये. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा एवं रेल संपत्ति की रक्षा करना हमारा दायित्व है. जिसके लिए हमे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. श्री साकिब ने कहा कि सर्तकता के लिए रेल यात्रियों के बीच जागरूकता आवश्यक है जिसके लिए रेल प्रशासन ससमय घ्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को सतर्क रहने व सुरक्षा पूर्वक यात्रा करने की जानकारी देते रहना चाहिए. श्री साकिब ने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर दुर्घटनाएं घटती है. -किस प्रकार अपने तथा अपनों की करे सुरक्षाकमांडेट साकिब ने बताया कि ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर किसी भी लावारिस समान को देखे तो इस बात की जानकारी अविलंब आरपीएफ अथवा जीआरपी को दे. इसके अलावा दूसरों की हाथों से खाने पीने का समान ग्रहण न करे, अपने समानों पर घ्यान रखे. किसी भी रेल यात्री द्वारा स्टेशन पर अराजक फैलाने या ट्रेन में विस्फोटक समान ले जाने की जानकारी रेल पुलिस को दें ताकि आप सुखद व सुरक्षित रेल यात्रा का आनंद उठा सके. -पार्किंग में ही लगे वाहनश्री साकिब ने बताया कि रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग में ही वाहनों का पार्क करे. यत्र-तत्र वाहन पार्क करने वाले यात्री कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

Next Article

Exit mobile version