तूफान की चपेट आने से दो बच्चे गंभीर

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनी जलालपुर पंचायत के मुर्करी कमालपुर गांव में आंधी के चपेट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. जानकारी के अनुसार आंधी आने पर घर का छत उड़ ना जाय, इसके लिए मो शमसाद अपने पुत्र मो मुशफिक (12), तरमीम खातून (10) को घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:05 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनी जलालपुर पंचायत के मुर्करी कमालपुर गांव में आंधी के चपेट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. जानकारी के अनुसार आंधी आने पर घर का छत उड़ ना जाय, इसके लिए मो शमसाद अपने पुत्र मो मुशफिक (12), तरमीम खातून (10) को घर के छत पर चढ़ कर टीन को उड़ने से बचाने का प्रयास किया, तो इसी बीच घर का छत एवं टीन उड़ कर दो सौ फीट की दूरी पर जा गिरा. टीन के उड़ने पर पिता मो शमसाद तो किसी तरह नीचे उतरे, लेकिन दोनों बच्चे टीन के साथ ही उड़ने लगे. इससे गंभीर रूप से घायल हो गया है. मो मुशफिक का पांव टूटने के साथ चोट लगी है. वहीं तरमीम खातून का अत्यधिक चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो नाहीद आलम ने कहा कि गरीब परिवार अपनी जान जोखिम में डाल कर घर की रक्षा करते हैं. दोनों बच्चे जीवन-मृत्यु से जूझ रहा है. सरकार इस परिवार को इंदिरा आवास भवन देने के साथ-साथ घायल दोनों बच्चे के इलाज के लिए दो-दो लाख रुपया की सहायता राशि देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version