आजमनगर, प्राणपुर व अमदाबाद में भूकंप से क्षति

आजमनगर. मंगलवार को आयी आंधी व बारिश से प्रखंड के 28 पंचायतों में फसलों व घरों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. किसान बैंक से प्राप्त ऋण के सहारे खेतों में फसल को लगाया है. अगर उक्त किसान की फसल मार खाया होगा तो वैसे किसानों के समक्ष ऋण चुकता करने की समस्या उत्पन्न हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:05 PM

आजमनगर. मंगलवार को आयी आंधी व बारिश से प्रखंड के 28 पंचायतों में फसलों व घरों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. किसान बैंक से प्राप्त ऋण के सहारे खेतों में फसल को लगाया है. अगर उक्त किसान की फसल मार खाया होगा तो वैसे किसानों के समक्ष ऋण चुकता करने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. कई पंचायत से लोगों ने बताया कि तूफान से जहां फसल सहित आशियाने को व्यापक नुकसान होने की संभावना जतायी गयी. कहीं भूकंप के दो बार झटके आने से उनका हृदय हिल गया है. प्राणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में आंधी एवं वर्षा के बाद आये भूकंप से क्षेत्र में मचा अफरा-तफरी. मंगलवार को तकरीबन 11 बजे दिन में आंधी तूफान के साथ मूसलधार वर्षा हुई. मौसम साफ होते ही ग्रामीण अपने-अपने रोजगार में लग गये थे. वहीं तकरीबन 12.35 बजे अचानक भूकंप का झटका तकरीबन एक मिनट तक महसूस किया गया. जिससे ग्रामीण रोजगार छोड़ कर पुन: वापस चले गये. वहीं पुन 1.10 मिनट पर दूसरा महसूस किया गया. समाचार प्रेषण तक किसी की हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, अमदाबाद प्रखंड में मंगलवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटका लोगों को महसूस होते ही अपने घरों से बाहर निकल कर खुले मैदान में आ गये. भूकंप के झटके से कोई बड़ी हताहत की खबर समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली है. प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय एवं स्थानीय लोगों का घर का चार दीवारी में दरारें आयीं है.

Next Article

Exit mobile version