भूकंप से बालक हुआ अचेत, भरती
कटिहार. भूकंप के तीव्रता व आसपास के समानों हिलते देख ग्यारह वर्षीय बालक बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी स्थिति में सुधार होेते देख परिजन उसे घर लेकर चले गये. इस संदर्भ में सदर अस्पताल के ओडी प्रभारी डॉ आर सुमन ने बताया कि रौतारा […]
कटिहार. भूकंप के तीव्रता व आसपास के समानों हिलते देख ग्यारह वर्षीय बालक बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी स्थिति में सुधार होेते देख परिजन उसे घर लेकर चले गये. इस संदर्भ में सदर अस्पताल के ओडी प्रभारी डॉ आर सुमन ने बताया कि रौतारा थाना क्षेत्र के चुरावीधार निवासी बेलाल का पुत्र को भूकंप के झटके लगते ही वह डर से बेहोश हो गया उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.