कटिहार: भूकंप के झटके से राजस्थान होटल में पड़ा दरार
फोटो-5 कैप्सन-राजस्थान होटल के दीवार में दरार प्रतिनिधि, कटिहारलगातार भूकंप के झटकों से कटिहार शहर के कई होटलों की स्थिति खस्ता हो गयी. शहर के शहीद चौक स्थित राजस्थान होटल में भूकंप के झटके के बाद दरार पड़ गया है. इससे वहां रह रहे लोगों में डर समा गया है. कृष्णा बोर्डिंग, सीटी बोर्डिंग, शांति […]
फोटो-5 कैप्सन-राजस्थान होटल के दीवार में दरार प्रतिनिधि, कटिहारलगातार भूकंप के झटकों से कटिहार शहर के कई होटलों की स्थिति खस्ता हो गयी. शहर के शहीद चौक स्थित राजस्थान होटल में भूकंप के झटके के बाद दरार पड़ गया है. इससे वहां रह रहे लोगों में डर समा गया है. कृष्णा बोर्डिंग, सीटी बोर्डिंग, शांति होटल, वैशाली होटल, सुपर मार्केट स्थित न्यू वर्ल्ड विवाह भवन जिसके नीचे दर्जनों दुकान स्थित है. इन सभी भवन का निर्माण भूकं प निरोधी के मानक के अनुसार नहीं की गयी है. इस कारण यह भवन तीव्र क्षमता के भूकंप के झटकों में धराशायी हो सकता है.