भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में
कोढ़ा: भूकंप के दो लगातार झटके व आंधी-पानी व वज्रपात से क्षेत्र में एक बार फिर किसान को व्यापक नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को दिन के 11.30 बजे भीषण तूफान में किसानों सहित गरीब परिवार के झोपड़ी को तहस-नहस कर रख दिया. वहीं 12.30 बजे के बाद लगातार रह-रह कर भूकंप के दो बड़े झटके […]
वहीं 12.30 बजे के बाद लगातार रह-रह कर भूकंप के दो बड़े झटके लोगों को महसूस करने को मिले, लेकिन समाचार प्रेषण तक भूकंप से क्षति का कोई भी नुकसान होने की सूचना प्राप्त नहीं हुआ है. लगातार भूकंप होने से चारों तरफ हो-हल्ला के साथ भागम-भाग की स्थिति बनी रही तथा एक-दूसरे की कुशल होने की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग बेचैन रहे.
भूकंप होने से थोड़ी देर के लिए मोबाइल ने भी अपना काम करना बंद कर दिया. इससे लोगों के मन में कई तरह की आशंका उत्पन्न कर दिया. तूफान ने एक बार फिर मुंह का निवाला छीन लिया. मक्का, आम, लीची के फसलों के साथ-साथ गरीब परिवार के घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं बहरखाल पंचायत के श्याम सुंदर महतो, रामविलास महतो सहित दर्जन भर परिवार के घर को तूफान से क्षति पहुंची है. प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में फसल सहित आम एवं लीची के फसलों को नुकसान हुआ है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से एक बार फिर तूफान में हुए क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.