प्राकृतिक आपदा से चार की मौत
आजमनगर: मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों और तूफान की कहर में एक पेड़ के गिरने की चपेट में आकर एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सालमारी पंचायत स्थित वार्ड चार निवासी नंदलाल की […]
आजमनगर: मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों और तूफान की कहर में एक पेड़ के गिरने की चपेट में आकर एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सालमारी पंचायत स्थित वार्ड चार निवासी नंदलाल की पुत्री पूनम कुमारी (11) भूकंप के दौरान घर के बाहर खड़ी थी.
इसी दौरान पेड़ के गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य मो जावेद आलम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मिलने वाली राशि होगी, उक्त राशि को उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मृतक के समक्ष परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां का कलेजा रो-रो कर फटा जा रहा था. बेसुध भी हो जा रही थी. पीड़ित परिजन बीपीएल तबके का बतायी जा रहा है. उधर मामले पर पंचायत की मुखिया खालेदा अंजुम ने बताया कि घटना काफी दुखदायी है.
सरकारी स्तर पर जो भी देने योग्य होगा, वो उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. लोगों ने बताया कि भूकंप और तूफान के बीच गिरे पेड़ की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. पीड़ित परिजन अत्यंत गरीब है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस, प्रशासन सहयोग को कोई आगे नहीं आया था.