भूकंप की वजह से बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर रद्द

अमदाबाद .अमदाबाद प्रखंड में मंगलवार को भूकंप आने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में होनेवाली बंध्याकरण नहीं हो पाया. मिली जानकारी के अनुसार जननी कल्याण के तत्वावधान में मंगलवार को बंध्याकरण किया जाना था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी रंजन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को शिविर लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

अमदाबाद .अमदाबाद प्रखंड में मंगलवार को भूकंप आने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में होनेवाली बंध्याकरण नहीं हो पाया. मिली जानकारी के अनुसार जननी कल्याण के तत्वावधान में मंगलवार को बंध्याकरण किया जाना था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी रंजन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को शिविर लगा कर बंध्याकरण किया जाना था लेकिन भूकंप होने के कारण शिविर में महिलाएं नहीं आयी थी. अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची हुई थी. शिविर के लिए डॉक्टर को छोड़ कर पूरी टीम पहुंच गयी थी. उन्होंने कहा कि बंध्याकरण का शिविर पुन 15 मई 2015 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद के परिसर में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version