पीडि़त परिजन को सहायता दी राशि

फोटो नं. 34 कैप्सन-पीडि़त को राशि देते आजमनगर . मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों व तूफान की कहर में एक वर्ष पुराने पेड़ के गिरने व उक्त पेड़ की चपेट में आने से प्रखंड क्षेत्र के सालमारी पंचायत वार्ड नंबर चार निवासी नंदलाल चौहान की पुत्री पूनम कुमारी (11) की मौत हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-पीडि़त को राशि देते आजमनगर . मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों व तूफान की कहर में एक वर्ष पुराने पेड़ के गिरने व उक्त पेड़ की चपेट में आने से प्रखंड क्षेत्र के सालमारी पंचायत वार्ड नंबर चार निवासी नंदलाल चौहान की पुत्री पूनम कुमारी (11) की मौत हो गयी थी. बुधवार को पीडि़त परिजनों से पंचायत की मुखिया खालेदा अंजुम, प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष शकील अंजुम, समिति मो जावेद आलम तथा इंदिरा आवास सहायक मो रेयाज के साथ सांत्वना देते हुए तत्काल सहयोग राशि दिया. पीडि़त परिजनों को अविलंब इंदिरा आवास उपलब्ध कराने की तैयारी करने का आदेश इंदिरा आवास सहायक मो रेयाज को दिया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य भाई अशफाक व अबुलैश भी थे.

Next Article

Exit mobile version