मांगों को लेकर दिया दिया

फोटो नं. 37 कैप्सन-धरना में शामिल लोग आजमनगर . आम आदमी पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो अंजार ने किया. रोषपूर्ण धरना का आयोजन प्राणपुर विस प्रभारी मो मेराज आलम (आप) कर रहे थे. धरना में आप नेत्री शाहीदा कुरैशल भी पहुंची थी. सुश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:04 PM

फोटो नं. 37 कैप्सन-धरना में शामिल लोग आजमनगर . आम आदमी पार्टी की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो अंजार ने किया. रोषपूर्ण धरना का आयोजन प्राणपुर विस प्रभारी मो मेराज आलम (आप) कर रहे थे. धरना में आप नेत्री शाहीदा कुरैशल भी पहुंची थी. सुश्री कुरैशी दिल्ली से दौरे पर प्राणपुर विस क्षेत्र आयी है. प्रमुख मांगों में महानंदा नदी में आजमनगर रोहिया घाट पर पुल निर्माण, दमदमा ढाला पर से चंडीपोखर तक बांध चौड़ीकरण, फर्जी क्लिनिक बंद करने, प्राइवेट विद्यालय में प्रवेश शुल्क कम करने, हसोपाड़ा पुल निर्माण कार्य हो तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम में अनियमितता को दूर करने आदि बिंदुओं पर हल्ला बोला. वहीं प्राणपुर विस संयोजिका सुश्री कुरैशी ने पत्रकारों से कहा कि जनहित समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आप नेताओं में डॉ एमआर हक, अनुमंडल प्रभारी गुरूदेव मिश्रा, गोपाल दास, मो हारून, विद्या सिंह, मो आलम, मो हबीब, रेहान, मकबुल, अताबुल, मो जलील, अकतरी खातून, गुल्लू खातून आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version