केबी झा कॉलेज की दीवार में पड़ी दरार
फोटो संख्या-2 कैप्सन-दीवार में पड़ी दरार कटिहार . स्थानीय केबीझा कॉलेज का कई भवन में मंगलवार को आये भूकंप से कई स्थानों पर दरार आ गया है. कॉलेज का भूगोल विभाग, परीक्षा विभाग आदि कई विभाग के भवनों का दीवार में दरार आ चुका है. दरार इतना अधिक है कि इन भवनों में शैक्षणिक कार्य […]
फोटो संख्या-2 कैप्सन-दीवार में पड़ी दरार कटिहार . स्थानीय केबीझा कॉलेज का कई भवन में मंगलवार को आये भूकंप से कई स्थानों पर दरार आ गया है. कॉलेज का भूगोल विभाग, परीक्षा विभाग आदि कई विभाग के भवनों का दीवार में दरार आ चुका है. दरार इतना अधिक है कि इन भवनों में शैक्षणिक कार्य का संचालन से दुर्घटना की संभावना हो सकती है. कॉलेज प्रशासन की ओर से वरीय अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. गौरतलब हो कि कॉलेज का भवन पुराना होने की वजह से हाल में लगातार आये भूकंप के झटकों के कारण दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी है. इससे कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गौरतलब हो कि कॉलेज में सात हजार से अधिक छात्र-छात्राएं यहां पठन-पाठन करते हैं. ऐसी स्थिति में पढ़ाई पर भी असर पड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है.