कबीर साहेब की दो दिवसीय सत्संग आयोजित
फोटो नं. 38 कैप्सन-सत्संग में उपस्थित वक्ता समेली . प्रखंड के मलहरिया ग्राम स्थित कबीर मठ आश्रम में कबीर दास की जयंती पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. कबीर मठ के मठाधीश जागेश्वर दास वैदांतचार्य द्वारा सत्संग में उपस्थित संतमत श्रद्धालुओं के लिए आवासीय व भंडारा का आयोजन किया गया. आयोजित सत्संग समारोह […]
फोटो नं. 38 कैप्सन-सत्संग में उपस्थित वक्ता समेली . प्रखंड के मलहरिया ग्राम स्थित कबीर मठ आश्रम में कबीर दास की जयंती पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. कबीर मठ के मठाधीश जागेश्वर दास वैदांतचार्य द्वारा सत्संग में उपस्थित संतमत श्रद्धालुओं के लिए आवासीय व भंडारा का आयोजन किया गया. आयोजित सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए इलाहाबाद के संत श्री नारायण साहेब, अजय साहेब, सियाराम साहेब ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य जब तक जीता है, तब तक संसार के प्राणी, पदार्थों को समेट कर रख लेना चाहता है. लेकिन अंत में खाली हाथ साथ में जाता है. संसार के समस्त प्राणियों में मनुष्य का जीवन और शरीर की बनावट सबसे विलक्षण हैं. भक्ति में शक्ति मिलता है. नाम जप से ही शक्ति संचारित होती है. भगवान के नाम जपने से पदिताप और पाप मिटता है. आज के युग में अपराध भावना का चरम विकास है. क्योंकि कुछ लोग अंर्तध्वनि सुनते भी हैं तो अनसूनी कर देते हैं. उन्हें मार देते हैं और अपराध बढ़ते हैं. क्योंकि उसका संस्कार मर जाता है. इस सत्संग को सफल बनाने में ब्रह्मचारी शंभू शरण, मिथिलेश मंडल, जगदीश मंडल, कुलदीप मंडल, मुखिया पंकज कुमार मंडल, सरपंच अवधेश आर्य, दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, रामशरण मंडल, महेंद्र मंडल, अवध नारायण मंडल, आदि की अहम योगदान रहा.