फिरोज अख्तर बने बारसोई के नये एसडीएम
बारसोई . बारसोई के नये एसडीओ फिरोज अख्तर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं निवर्तमान एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने उन्हें पदभार देते हुए बारसोई से उन्हें अवगत कराया. ज्ञात हो कि निवर्तमान एसडी एसडीओ डॉ महेंद्र पाल का बुधवार को तबादला हो गया. वे वर्तमान में सुपौल के वरीय उपसमाहर्ता बनाये गये हैं. […]
बारसोई . बारसोई के नये एसडीओ फिरोज अख्तर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं निवर्तमान एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने उन्हें पदभार देते हुए बारसोई से उन्हें अवगत कराया. ज्ञात हो कि निवर्तमान एसडी एसडीओ डॉ महेंद्र पाल का बुधवार को तबादला हो गया. वे वर्तमान में सुपौल के वरीय उपसमाहर्ता बनाये गये हैं. वहीं बारसोई के नये एसडीओ फिरोज अख्तर गया में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करते समय डीसीएलआर भागवत प्रसाद सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित, भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा, कांग्रेसी नेता मो शौकत हुसैन आदि लोग उपस्थित थे.