बीडीओ ने समस्या सुनी

बरारी . नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बुधवार को कार्य किया. तथा प्रखंड क्षेत्र की जनता की समस्या को सुना और निष्पादन का निर्देश दिया. प्रखंड प्रमुख नीलम कौर सहित जनप्रतिनिधि ने नये बीडीओ स्वागत कर विकास की गति को तेज करने, आम जनता की समस्या का निदान ससमय कराने की अपील की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 8:55 AM

बरारी . नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बुधवार को कार्य किया. तथा प्रखंड क्षेत्र की जनता की समस्या को सुना और निष्पादन का निर्देश दिया.

प्रखंड प्रमुख नीलम कौर सहित जनप्रतिनिधि ने नये बीडीओ स्वागत कर विकास की गति को तेज करने, आम जनता की समस्या का निदान ससमय कराने की अपील की. नवपदस्थापित बीडीओ मधु कुमारी प्रथम दिन बीडीओ कक्ष में बैठी. बकिया दियारा के किसानों ने मिल कर बैंक द्वारा खाता नहीं दिये जाने का आरोप लगाया और कहा कि बैंक खाता मिलने के बाद ही फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान होगा.

बीडीओ ने बीएओ को बुला कर किसानों का खाता की समस्या का बैक जाकर निष्पादन कराने का निर्देश दिया. नये बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति कार्य में तेजी लायी जायेगी. ताकि प्रखंड क्षेत्रों में किसानों को परेशानी ना उठानी पड़े. बीडीओ के पदस्थापन पर प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, मुखिया संघ अध्यक्ष सह बरैटा मुखिया परवेज आजम, उत्तरी भंडारतल मुखिया भूपेंद्र यादव, शत्रुघन मेहता, अमरजीत सिंह आदि ने प्रखंड क्षेत्रों के पीड़ित किसानों को सहायता व क्षतिपूर्ति राशि अविलंब देने की बात रखी. साथ ही पहली महिला बीडीओ के पद पर आने पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version