आपदा से लोगों में दहशत कायम
बलरामपुर . भूकंप के लगातार झटकों से लोगों में भय समा गया है. ऐसे में किसी भी अनहोनी को देखते हुए लोग रतजग्गा करने को विवश हो रहे हैं. इधर चक्रवाती तूफान ने तैयार धान, आम, लीची इत्यादि फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है. ऐसी आपदा संकट को लेकर अब यहां के स्थानीय किसान सरकार […]
बलरामपुर . भूकंप के लगातार झटकों से लोगों में भय समा गया है. ऐसे में किसी भी अनहोनी को देखते हुए लोग रतजग्गा करने को विवश हो रहे हैं. इधर चक्रवाती तूफान ने तैयार धान, आम, लीची इत्यादि फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है. ऐसी आपदा संकट को लेकर अब यहां के स्थानीय किसान सरकार द्वारा चलायी जा रही सहायता क्षतिपूर्ति व फसल मुआवजा की आस लगाये बैठे हैं.