सर्प दंश से युवती की मौत
फोटो नं. 36 कैप्सन-विलाप करते परिजन कुरसेला . महादलित परिवार के युवती की बुधवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतका कल्पना कुमारी (18) पिता मलखू ऋषि थाना क्षेत्र के बल्थी गांव की निवासी बताया गया है. परिजनों ने बताया कि घर के समीप रखे मक्का के पुआल (बगड़ा) को युवती जलावन के लिए निकाल […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-विलाप करते परिजन कुरसेला . महादलित परिवार के युवती की बुधवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतका कल्पना कुमारी (18) पिता मलखू ऋषि थाना क्षेत्र के बल्थी गांव की निवासी बताया गया है. परिजनों ने बताया कि घर के समीप रखे मक्का के पुआल (बगड़ा) को युवती जलावन के लिए निकाल रही थी. इसी बीच किसी विषैले सर्प ने हाथ के अंगुली में डंस लिया. सर्पदंश बाद युवती का झाड़फूंक से विष उतारने का प्रयास किया गया. जब स्थिति बिगड़ गयी तो उसे उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. पीएचसी में युवती का उपचार करने के क्रम में मृत घोषित कर दिया. पीएचसी उपचार के लिए पहुंचने में विलंब होने से युवती की जान नहीं बचायी जा सकी. घटना के दूसरे दिन झाड़फूंक से युवती के जीवित होने के आस में मृतका का शव घर में रखा रहा. गुरुवार को मृतका का दाह संस्कार कर दिया गया. घटना को लेकर माता पिता अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था.