तूफान में केला की फसल को नुकसान

फोटो संख्या-31 कैप्सन-बीडीओ से मिलकर अपनी समस्या को बताते किसान -किसानों ने की मुआवजे की मांगप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र के किसान अधिकार मोरचा के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय से मिल कर केला किसानों की फसल क्षति का जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या-31 कैप्सन-बीडीओ से मिलकर अपनी समस्या को बताते किसान -किसानों ने की मुआवजे की मांगप्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र के किसान अधिकार मोरचा के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र राय से मिल कर केला किसानों की फसल क्षति का जांच कर मुआवजा देने की मांग की है. केला की फसल 50 से 70 फीसदी चक्रवाती तूफान में पिछले सोमवार को तबाह हो गयी. किसानों ने सिर पर हाथ रख कर चिंता में डूब हुए हैं. किसानों में आक्रोश हैं. किसान अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण पटेल, महासचिव आलमगरी के साथ किसान अकबर अली, जहांगीर आलम, एनूल हक, शकीफ आलम, मो असफाक, मो जैनूल हक सहित किसानों ने कहा सोमवार 11 मई को आई भीषण आंधी तूफान के कारण लगभग डेढ़ सौ एकड़ केला की खेती आपदा की भेंट चढ़ गयी. किसानों की लाखों की क्षति से केला किसान हलकान हैं. बैंक का कर्ज, बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई, भोजन आदि की बड़ी समस्या आन पड़ी है. ऐसे में कृषि विभाग के कोई भी आला अधिकारी किसानों की सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं. अंचल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया गया है. किसानों ने केला क्षतिपूर्ति की अविलंब व्यवस्था करने की अपील की है. बीडीओ मधु कुमारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बीएओ को किसानों की केला फसल की क्षति का सर्वेक्षण कर चौबीस घंटों के अंदर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version