श्रम संसाधन मंत्री ने राजीव गांधी सेवा केंद्र का किया उद्घाटन
बारसोई: बिहार सरकार के रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र का शुक्रवार को फीता काट कर उद्घाटन किया. श्री गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उक्त सेवा केंद्र से अवगत कराते हुए उसके लाभ से अवगत कराया. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि इस सेवा […]
बारसोई: बिहार सरकार के रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र का शुक्रवार को फीता काट कर उद्घाटन किया.
श्री गोस्वामी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उक्त सेवा केंद्र से अवगत कराते हुए उसके लाभ से अवगत कराया. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि इस सेवा केंद्र के माध्यम से आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा. उसे किसी बिचौलिए के पास गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं, जो जानकारी चाहिए उसके लिए कर्मी उपस्थित रहेंगे.
वहीं जॉब कार्ड के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है. उक्त सेवा केंद्र द्वारा आवेदन देने पर सीधा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, मिलन दूबे, मो गणी, मुखिया प्रमोद कुमार साह, राजेंद्र ठाकुर, बीडीओ राजाराम पंडित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.