रेल प्रक्षेत्र से मिले शव की शिनाख्त
कटिहार . कटिहार रेलवे प्रक्षेत्र में 12 मई को 53 वर्षीय एक अज्ञात रेल यात्री का शव बरामद किया गया था. उक्त शव की शिनाख्त कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को कटिहार बीएसएनएल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी के रूप में की है. जो पूर्णिया जिले के कसबा का निवासी था. श्री सिंह ने बताया कि […]
कटिहार . कटिहार रेलवे प्रक्षेत्र में 12 मई को 53 वर्षीय एक अज्ञात रेल यात्री का शव बरामद किया गया था. उक्त शव की शिनाख्त कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को कटिहार बीएसएनएल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी के रूप में की है. जो पूर्णिया जिले के कसबा का निवासी था. श्री सिंह ने बताया कि संभवत: क ार्यालय से घर वापस लौटने के क्रम में ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हो गयी थी. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया था.