फूट डालो राज करो की नीति अपना रही सरकार

फोटो नं. 6 कैप्सन -धरना में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारराज्य सरकार नियोजित शिक्षक के चिर-प्रतीक्षित मांग वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर चल रहे आंदोलन को फूट डालो राज करो की नीति पर तोड़ना चाहती है. साथ ही लोकतंत्र का हत्या भी करना चाह रही है. लेकिन नियोजित शिक्षक संघ का हौसला बुलंद है. उक्त बातें नियोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 6 कैप्सन -धरना में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहारराज्य सरकार नियोजित शिक्षक के चिर-प्रतीक्षित मांग वेतनमान बढ़ोतरी को लेकर चल रहे आंदोलन को फूट डालो राज करो की नीति पर तोड़ना चाहती है. साथ ही लोकतंत्र का हत्या भी करना चाह रही है. लेकिन नियोजित शिक्षक संघ का हौसला बुलंद है. उक्त बातें नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो शफकुस्समा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे. चाहे अंजाम कुछ भी हो. संघ के जिला अध्यक्ष मो तमीजुद्दीन ने कहा कि जब तक शिक्षक भूखा है, ज्ञान का सागर सूखा है. वर्तमान सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रखंड अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद ने कहा कि संघ के राज्य नेतृत्व के आह्वान पर ही हड़ताल वापस हो सकती है. तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगा. इस मौके पर डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, मनोज कुमार, प्रशांत मिश्रा, सुमित सिंह, त्रिभूवन सिंह, पंकज पांडेय, नवीन सिंह, ओम प्रकाश, आशीष रंजन, राजीव रंजन, विनय झा, मो आजाद, सदरे आलम, ललन यादव समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version