विभिन्न मसलों पर जागरूकता अभियान चलाया

फोटो नं. 7 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग कटिहार . बेथेल चर्च एसोसिएशन की शाखा अराईज द्वारा प्राणपुर प्रखंड में बाल अधिकार ट्रैफिकिंग, बाल मजदूर, बाल विवाह, वेश्यावृत्ति एवं भिक्षाटन जैसे सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत करके व कोरियोग्राफी, संगीत की प्रस्तुति देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 7 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग कटिहार . बेथेल चर्च एसोसिएशन की शाखा अराईज द्वारा प्राणपुर प्रखंड में बाल अधिकार ट्रैफिकिंग, बाल मजदूर, बाल विवाह, वेश्यावृत्ति एवं भिक्षाटन जैसे सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत करके व कोरियोग्राफी, संगीत की प्रस्तुति देकर जागरूक किया गया. जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति लीडा प्रेमलता व उनके टीम द्वारा सिलीगुड़ी व कटिहार के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. संस्था के रितेश ने बताया कि समाज में फैली गरीबी व अशिक्षा बहुत ही भयानक रोग है. इससे छुटकारा पाना बहुत ही जरूरी है. गरीबी की आग सबसे बड़ी आग होती है. यह लोगों को अपराध जगत में धकेलती है. उन्होंने बताया कि 2009 के आंकड़े के अनुसार लगभग 12 लाख बच्चों को यौन-शोषण एवं वेश्यावृत्ति के लिए जबरन धकेला गया है. संस्था ने पाया कि दलालों के अलावे क्रूर अभिभावकों द्वारा अपने ही बच्चों को चंद रुपयों के लिए इस भीषण आग जैसे तस्करी में डाला गया है.

Next Article

Exit mobile version