कटिहार सदर के बीडीओ बने किशोर कुणाल
कटिहार . सदर प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ रंधीर कुमार से नव पदस्थापित बीडीओ किशोर कुणाल ने पदभार लिया. बीडीओ श्री कुणाल 2013-14 के बीपीएस ऑफिसर हैं. इनकी पहली पोस्टिंग सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड में हुई थी. सात महीना कार्य करने के बाद राज्य सरकार द्वारा कटिहार सदर में स्थानांतरण किया गया है. नव पदस्थापित बीडीओ […]
कटिहार . सदर प्रखंड के निवर्तमान बीडीओ रंधीर कुमार से नव पदस्थापित बीडीओ किशोर कुणाल ने पदभार लिया. बीडीओ श्री कुणाल 2013-14 के बीपीएस ऑफिसर हैं.
इनकी पहली पोस्टिंग सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड में हुई थी. सात महीना कार्य करने के बाद राज्य सरकार द्वारा कटिहार सदर में स्थानांतरण किया गया है. नव पदस्थापित बीडीओ श्री कुणाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को जीवंत रूप में धरातल पर उतारना है.