भूकंप की दी गयी जानकारी

-आपदा प्रबंधन की बैठकप्रतिनिधि, कटिहारभारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति एवं रेडक्रॉस आपदा प्रबंधन की एक संयुक्त बैठक संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार चमरिया की अध्यक्षता संपन्न की गयी. बैठक में भूकंप सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस बाबत स्थानीय शहीद चौक पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

-आपदा प्रबंधन की बैठकप्रतिनिधि, कटिहारभारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति एवं रेडक्रॉस आपदा प्रबंधन की एक संयुक्त बैठक संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार चमरिया की अध्यक्षता संपन्न की गयी. बैठक में भूकंप सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस बाबत स्थानीय शहीद चौक पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं स्वयं सेवकों द्वारा भूकंप के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी. इस बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, सचिव डॉ रंजना झा, पंकज पूर्वे, किरण राय, प्रो श्याम नारायण पोद्दार, जिला आपदा प्रबंधन दल के प्रेम कुमार परदेशी, जीतन पासवान, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, शंकर रविदास, प्रवीण केशरी, राज किशोर यादव, संगीता कुमारी, श्याम खटिक आदि ने बैठक में शामिल होकर जन जागरण में सहयोग किया. इस प्रकार भूकंप जन जागरण अभियान विभिन्न बैंक कार्यालयों, रेलवे, कोर्ट कैंपस एवं विभिन्न मुहल्लों में चलाने का निर्णय भी लिया गया.

Next Article

Exit mobile version