वार्षिक आमसभा में ढ़ाई हजार सदस्य होंगे शामिल

कटिहार. रेलवे मेंस कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वार्षिक आम बैठक का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह आम बैठक 17 मई को रेलवे के सीनियर इंस्टीच्यूट के प्रशाल में आयोजित होगा. इस वार्षिक आमसभा में लगभग ढ़ाई हजार सदस्य भाग लेंगे. बैठक में अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अध्यक्षीय भाषण एवं सचिव द्वारा वार्षिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

कटिहार. रेलवे मेंस कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वार्षिक आम बैठक का आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह आम बैठक 17 मई को रेलवे के सीनियर इंस्टीच्यूट के प्रशाल में आयोजित होगा. इस वार्षिक आमसभा में लगभग ढ़ाई हजार सदस्य भाग लेंगे. बैठक में अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अध्यक्षीय भाषण एवं सचिव द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा. इस पर सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर संपुष्टि की जायेगी. इसमें उपस्थित होने सदस्यों द्वारा संस्थान के प्रगति और विकास के बारे में भी चर्चा की जायेगी. बैठक में कई हंगामेदार बिंदुओं के उठाये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है. खास कर गैस वितरण में प्रति सिलिंडर 30 से 35 रुपये नजायज वसूली, जो ठेला वालों द्वारा सिलिंडर घर पहुंचा कर लिया जाता है. वह पैसा कहां खर्च किया जाता है, इस सवाल को लेकर सदस्य मन बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version