सीएम से प्रखंड भवन बनाने की मांग
कटिहार. जिला परिषद की जमीन पर हसनगंज प्रखंड भवन बनाये जाने के विरोध में भवन निर्माण संघर्ष समिति हसनगंज ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर पूरी स्थिति से अवगत कराया है. सीएम को भेजे पत्र में समिति के राधा उरांव, मुस्तफा, मोजीबूर्र रहमान ने कहा है कि 30 सितंबर 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद […]
कटिहार. जिला परिषद की जमीन पर हसनगंज प्रखंड भवन बनाये जाने के विरोध में भवन निर्माण संघर्ष समिति हसनगंज ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर पूरी स्थिति से अवगत कराया है. सीएम को भेजे पत्र में समिति के राधा उरांव, मुस्तफा, मोजीबूर्र रहमान ने कहा है कि 30 सितंबर 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने हसनगंज प्रखंड की घोषणा की थी. उसी समय जल संसाधन विभाग ने खाली पड़ी छह एकड़ भूमि पर प्रखंड भवन बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग हस्तांतरित कर दिया था. पत्र में यह भी लिखा है कि 10 वर्षों से कटिहार के भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जनभावना व हसनगंज के भौगोलिक स्थिति की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. पत्र में विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर चयनित स्थल को बदल कर जिला परिषद की तीन एकड़ भूमि 6.5 लाख में लेकर प्रखंड भवन बनाने का प्रयास जारी है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. अगर हसनगंज प्रखंड पूर्व में चयनित जल संसाधन विभाग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को हस्तांतरित भूमि पर नहीं बना तो 10 दिनों के बाद पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो के नेतृत्व में हसनगंज की जनता सड़क पर उतरेगी.