आपसी रंजिश में लड़की को पीटकर किया घायल
फोटो- 7 कैप्सन, घायल सीता व उसकी मां.प्रतिनिधि, कटिहार कोलाशी ओपी क्षेत्र के मक ईपुर में आपसी रंजिश में पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी की पिटाई कर दिया जिसमें पंद्रह वर्षीय एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. जानकारी के अनुसार जगत […]
फोटो- 7 कैप्सन, घायल सीता व उसकी मां.प्रतिनिधि, कटिहार कोलाशी ओपी क्षेत्र के मक ईपुर में आपसी रंजिश में पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी की पिटाई कर दिया जिसमें पंद्रह वर्षीय एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. जानकारी के अनुसार जगत लाल चौहान के घर उसके भतीजा शादी का कार्ड देने आया था. वह पड़ोस म नंद कुमार के यहां भी कार्ड देने गया इस पर नंद कुमार ने शादी का कार्ड फाड़ दिया और जगतलाल के घर में फेंक दिया. इस पर जगत लाल की पुत्री सीता व उसकी मां व पड़ोसी नंदलाल के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच नंदकुमार, नंद किशोर, रामानंद, जुगेश ने सीता सहित घर के अन्य सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें सीता घायल हो गयी. उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना बाबत चिकित्सक ने नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया है.