शिक्षक अनिश्चित काल हड़ताल जारी

कटिहार. बीआरसी केंद्र कटिहार के समीप हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल बदस्तूर जारी है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अबुल कलाम आजाद ने कहा कि महासंघ के दो मुख्य घटक आज भी हड़ताल में बने हुए हैं और सरकार से ठोस वार्ता के बाद ही हड़ताल तोड़ने की घोषणा करेंगे. प्रखंड सचिव मो शफकुस्समां ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

कटिहार. बीआरसी केंद्र कटिहार के समीप हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल बदस्तूर जारी है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अबुल कलाम आजाद ने कहा कि महासंघ के दो मुख्य घटक आज भी हड़ताल में बने हुए हैं और सरकार से ठोस वार्ता के बाद ही हड़ताल तोड़ने की घोषणा करेंगे. प्रखंड सचिव मो शफकुस्समां ने शिक्षकों से अपील किया कि हड़ताल संघ के आह्वान से होता है और हड़ताल से आह्वान के बाद ही लौटना चाहिए. इस संघ के लोग हड़ताल पर डटे रहे. धरना पर प्रशांत मिश्र, मनोज सिंह, दयाशंकर, प्रणव कुमार, मो अकबर अली, मनोज कुमार, अली रजक, संजय कुमार सिंह, विनोद उरांव, ललन यादव, मनोज कुमार सिंह, नीतीश कुमार चौबे, विजय कुमार, मो मुख्तार आलम, राम सुंदर गुप्ता, मजहर इमाम, राजेंद्र कुमार, मो नूर आलम, महफूज आलम, मो शकील अख्तर, देवाशीष कुमार, राजगीर प्रसाद, कामिनी कुमारी, सुशीला कुमारी, कल्पना कुमारी, कुमारी सुची रत्न, बीबी सबीना खातून आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version